Type Here to Get Search Results !

Moto G71 5G Full Review in hindi ( मोटो जी71 5G मोबाइल फोन)


Moto G71 5G Full Review in hindi




नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी एक और नई पोस्ट में और यहां पर हम बात करने वाले हैं Moto के न्यू मोबाइल के बारे में तो हो या पर इसकी पूरी जानकारी देंगे कैसा है कैमरा है डिस्प्ले है प्रोसेसर है अगर आप इसमें गेम वगैरा खेलते हैं तो कैसा रन करेगा क्योंकि यह Moto का Best under 20000 5G Mobile है।






पिछले कुछ समय से Moto ने 5G mobile under 20000 बजट सेग्मेंट में अपने 5G हैंडसेट पोर्टफोलियो को काफी मजबूत किया है। इसी कड़ी में कंपनी ने कुछ समय पहले Moto G71 5G को पेश किया है।




वैसे तो यह फोन Neptune Green और Arctic Blue सहित दो रेंगो में उपलब्ध है लेकिन हमारे पास arctic blue कलर वेरिएंट में आया था। हमने काफी दिनों तक इस Moto के इस 5G Mobile (Moto 5G mobile under 20000) को लगातार इस्तेमाल किया 


और इस दौरान हैंडसेट के साथ हमारा जो अनुभव रहा आज आपसे साझा कर रहे हैं। रिव्यू के माध्यम से हम आपको फोन के डिजाइन से लेकर बैटरी लाइफ, परफॉर्मेंस, कैमरा, सॉफ्टवेयर आदि की विस्तार से जानकारी देने वाले हैं।


Processor ( प्रोसेसर )




किसी भी फोन की जान उसके परफॉर्मेंस पर भी टिकी होती है। यह फोन 6 GB रैम मैमोरी के साथ स्टोरेज 128 GB के साथ आता है। कंपनी ने snapdragon 695 के साथ पेश किया है। और इसमें ऑक्टा-कोर CPU है जिसमें 2x2.2 Ghz kryo 660 gold कोर और 6x1.7 GHz kryo 660 silver कोर के साथ Adreno 619 GPU है।




इस प्रोसेसर और रैम व स्टोरेज के साथ वैसे तो फोन मल्टीटास्किंग में ज्यादा परेशानी नहीं करता। लेकिन, अगर आप 10-12 से ज्यादा ऐप्स आपने खोल रखा है तो फिर परफॉर्मेंस में ड्रॉप आ सकता है वहीं, अब जब बात फोन के परफॉर्मेंस ठीक हो रही है



तो आप यह भी जानना चाहेंगे कि फोन में गेमिंग एक्सपीरियंस कैसा रहा, आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि हमने फोन में BGMI और Garena FreeFire को खेलकर देखा




लेकिन खेलने से पहले हमने गेम के सेटिंग्स में कुछ बदलाव किए जैसे कि ग्राफिक्स को अल्ट्रा पर, रिजॉल्यूशन को हाई पर और FPS को नॉर्मल पर रख कर खेला और पाया कि 30 मिनट तक खेलने के बाद फोन की बैटरी सिर्फ 5 प्रतिशत ही खत्म हुई और गेमिंग के दौरान फोन में हीटिंग की समस्या भी नहीं आई।




लेकिन, गेमिंग के दौरान कभी-कभी फ्रेम ड्रॉप की समस्या का सामना हमें करना पड़ा। कुल मिलाकर डेली इस्तेमाल के दौरान फोन की परफॉर्मेंस अच्छी कही जा सकती है। यह फोन एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 11 पर काम करता है



Design (डिजाइन)




Moto G71 5G कंपनी की मिड बजट के G-सीरीज में अब तक का सबसे सुंदर दिखने वाला फोन कहा जा सकता है। फोन एक प्रीमियम लुक और डिजाइन के साथ आता है। डिवाइस का स्लीक और एलिगेंट डिजाइन किसी को भी अपनी ओर आकर्षित करने के लिए काफी है। फोन का साइज काफी अच्छा है जिस कारण इसे होल्ड और सिंगल हैंड इस्तेमाल किए जाने में कोई परेशानी नहीं आती।



Moto G71 5G का डिजाइन आपको काफी प्रीमियम लुक देता है। फोन पॉलिकार्बोनेट से बना है लेकिन, क्वालिटी के मामले में काफी अच्छा है। हालांकि रियर पर ग्लास होता तो कुछ और बात होती लेकिन फिर भी अच्छा कहेंगे।



इसका ग्लोसी लुक बेहद शानदार है। साथ ही अच्छी बात है कि रियर ग्लोसी होने के बाद भी डेली के यूज के दौरान उंग्लियों के निशान ज्यादा नहीं दिखते, जिससे आपको बार-बार फोन साफ करना की परेशानी नहीं उठानी पड़ती।



फोन पंच होल डिजाइन के साथ आता है। इसके अलावा फ्रंट साइड में किनारों पर तो पतले बेजल्स दिए गए हैं लेकिन फोन का चिन या कह लीजिए इसका निचला हिस्सा थोड़ा मोटा जरूर है। वहीं, फोन का डायमेंशन 161.2x 73.9x 8.5mm है और वजन 179 ग्राम। वजन के साथ आता है जो कि कैरी करने में एकदम लाइटवेट होगा।



इसके अलावा फोन के लेफ्ट साइड सिम ट्रे दिया गया है। नीचे की ओर Type-C पोर्ट और लाउडस्पीकर है। इसके अलावा इस फोन की अच्छी बात यह है कि Moto ने अपने दूसरे फोन्स की तरह ही इसमें 3.5 mm ऑडियो जैक दिया गया है।



Display (डिस्प्ले)




Moto G71 5G में 6.4-इंच एचडी+ डिसप्ले दी गई है, जिसका रिजोल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। इसके अलावा फोन में Color AMOLED Screen 16M के साथ आती है। वहीं, डिस्प्ले 60Hz रिफ्रेश रेट और 20:9 आसपेक्ट रेश्यो के साथ आती है। इतना ही नहीं डिसप्ले के तीनों किनारे पर थिन बेजल्स हैं।



अब अगर बात करें कि इस फोन का डिसप्ले कैसा है तो यह फोन क्रिस्प डिस्प्ले और बढ़िया व्यूइंग एंगल के साथ आता है। बता दें कि हाई ब्राइटनेस मोड में फोन 1200 निट्स के साथ आता है, ऐसे में हमें सूरज की रोशनी में स्क्रीन पर कंटेंट पढ़ने में किसी तरह की कोई समस्या नहीं होगी।



हालांकि, Moto G71 5G का डिसप्ले तो अच्छा है। लेकिन, यह 60hz रिफ्रेश रेट स्क्रॉलिंग के साथ आता है, जिसमें गेमिंग का एक्सपीरियंस वह नहीं मिल पाया जो कि 90hz या 120hz में मिलता है। डिसप्ले कुल मिलाकर अच्छा कहा जा सकता है लेकिन, इतना जरूर कहा जा सकता है कि 120hz रिफ्रेश रेट का ऑप्शन होता तो मजा आ जाता।



Camera ( कैमरा )



Moto G71 5G स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का प्राइमरी कैमरा f/1.8 अपर्चर के साथ 50MP का है जिसके साथ f/2.2 अपर्चर वाला 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, f/2.4 अपर्चर वाला 2MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही फोन में फ्रंट कैमरा के लिए f/2.2 अपर्चर वाला 16MP का सेंसर दिया गया है। अब अगर बात करें फोन के कैमरा क्वालिटी की तो वह काफी अच्छी है। डे-लाइट फोन से क्लिक की गई तस्वीरों में डिटेलिंग देखी जा सकती है।



दिन के समय प्राइमरी कैमरा से कैप्चर तस्वीर बेहद ही शानदार आती है, कलर्स और डीटेल्स सही से कैप्चर होती हैं। वहीं, फोन फोकस को भी तेजी से लॉक होता है। फोन के कैमरा ऐप को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है, ऐप में दिया सीन रिकग्निशन फीचर बाय डिफॉल्ट ऐनेबल रहता है और यह फीचर तेजी से सीन को डिटेक्ट कर लेता है लेकिन एक बात जो यहां गौर करने वाली है वह यह है कि इमेज में आप देखेंगे कि यह कलर्स को बूस्ट कर देता है, यदि आप चाहें तो इस ऑप्शन को फोटो क्लिक करने से पहले बंद भी कर सकते हैं।



फोन में मौजूद अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा आपको फोटोग्राफी के दौरान वाइड फील्ड ऑफ व्यू प्रदान करेगा। लेकिन फोटो में आपको एक दम बेस्ट डीटेल्स नहीं मिलेंगी। इसके अलावा फोन में आपको साधारण फोटो और वीडियो मोड के अलावा स्लो मोशन, सुपर स्लो मोशन, पोट्रेट, नाइट और सिंगल टेक जैसे ऑप्शन मिलेंगे।



Bettary ( बैटरी )




बैटरी के मामले में भी फोन आपको पसंद आएगा। डिवाइस में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। सिंगल चार्ज पर फोन की बैटरी लंबे समय तक साथ देती है। हालांकि, Moto ने 5000 एमएएच की दे दी और यह 33W टर्बो चार्जिंग भी सपोर्ट करती है। वहीं, बैटरी की खपत को कम करना चाहते हैं तो आपको नोटिफिकेशन पैनल में पावर सेविंग मोड भी मिलेगा जो बैटरी बचाने में मदद करता है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Google Adsense Ads

close