नमस्कार दोस्तो आपका एक बार फिर से स्वागत है एक और नई पोस्ट में और यह हैम बात करने वाले है एक नए मोबाइल के बारे में यू तो इस समय लोग ड्यूल कैमरे के पीछे भाग रहे है लेकिन यह एक कंपनी है जिसने बैक पैनल पर 3 कैमरे दिए गए है
इस कंपनी ने अप्रैल माह की शुरूआत में ही टेक दिग्गज हुआवई ने अपने ट्वीटर हैंडल से ईशारा किया था कि कंपनी भारतीय बाजार में अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप डिवाईस पी20 और पी20 प्रो को जल्द ही लॉन्च करने की योजना बना रही है।
कंपनी की ओर से हालांकि यह नहीं बताया गया था कि तीन कैमरों से लैस यह शानदार फोन कब तक इंडिया में लॉन्च किया जाएगा, लेकिन आज हुआवई इंडिया ने इसपर से पर्दा उठा दिया है। हुआवई ने मीडिया इन्वाईट भेजते हुए आधिकारिक घोषणा कर दी है
कि हुआवई के लेटेस्ट स्मार्टफोन आने वाली 24 अप्रैल को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिए जाएंगे। हुआवई इंडिया की ओर से पी20 प्रो और पी20 लाइट के लॉन्च के लिए मीडिया इन्वाईट भेजे जाने शुरू कर दिए गए हैं।
कंपनी ने बताया है कि आने वाली 24 अप्रैल यानि मंगलवार के दिन हुआवई एक ईवेंट का आयोजन करने जा रही है और इसी ईवेंट के मंच से कंपनी के दो लेटेस्ट स्मार्टफोन पी20 प्रो और पी20 लाइट भारतीय बाजार में लॉन्च किए जाएंगे।
हालांकि ये दोनों फोन किस दिन से सेल के लिए उपलब्ध होंगे और इनकी कीमत क्या होगी, इसके लिए फोन लॉन्च का इंतजार करना होगा। हुआवई पी20 प्रो की बात करें तो इसकी सबसे बड़ी खासियत फोन का कैमरा सेटअप है।
इस फोन के बैक पैनल पर लेईका की तकनीक वाले 3 रियर कैमरे दिए गए हैं। यह ट्रिपल कैमरा सेटअप 40-मेगापिक्सल + 20-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल के कैमरा सेंसर से लैस है।. 40-मेगापिक्सल सेंसर आरजीबी फोटो शूट करता है जबकि 20-मेगापिक्सल कैमरा सेंसर मोटोक्रोम फोटो शूट करता है।
वहीं इसका 8-मेगापिक्सल वाला सेंसर टेलीफोटो लेंस है। यह फोन 3एक्स आॅप्टिकल जूम और 5एक्स लॉसलेस जूम तक सपोर्ट करने में सक्षम है। इस फोन में एफ/1.6 से लेकर एफ/2.4 तक अपर्चर का उपयोग किया जा सकता है।
कीमतों की बात करें तो अंर्तराष्ट्रीय मंच पर हुआवई पी20 को 679 यूरो तथा हुआवई पी20 प्रो को 899 यूरो में लॉन्च किया गया है जो भारतीय करंसी अनुसार लगभग 52,000 रुपये और 72,000 रुपये के बराबर है। अब देखना यह होगा कि ये मोबाइल कितना पसंद आता है क्योंकि यह पर कंपनी कुछ नया करने जा रही है
"तो फिलहाल के लिए इस पोस्ट में इतना है आगर आपको पोस्ट अच्छी लगी हो तो शेयर करना न भूले कोई भी सवाल या सुझाव है तो कृपया कमेंट करके हमे जरूर बताएं पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद"