Meizu Mobile
नमस्कार दोस्तो आपका एक बार फिर से स्वागत है एक और नई पोस्ट में और यहा पर हम बात करने वाले है एक नई कंपनी के बारे में जिसने हाल ही में एक नया मोबाइल लांच किया है क्योंकि मीजू को लेकर कई दिनों से लीक्स सामनें आ रहे थे
कि कंपनी दो फ्लैगशिप स्मार्टफोन मीजू 16 एवं मीजू 16 प्लस पर काम कर रही है और जल्द ही इन्हें अंर्तराष्ट्रीय बाजार में लॉन्च करेगी। वहीं आज तमाम चर्चाओं पर विराम लगाते हुए मीजू ने ये दोनों दमदार स्मार्टफोन अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पेश कर दिए हैं।
मीजू की ओर से चीन में मीजू 16 और मीजू 16 प्लस स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया गया है जो आने वाले दिनों में अन्य बाजारों में कदम रखेंगे।
मीजू 16 और मीजू 16 प्लस की एक बड़ी खासियत यह है कि ये दोनों स्मार्टफोन मॉडल मीजू कंपनी के पहले ऐसे स्मार्टफोन हैं जिनमें अंडर-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
ये दोनों ही स्मार्टफोन 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली बेजल लेस डिसप्ले पर लॉन्च किए गए हैं तथा फोन की फुलव्यू डिसप्ले के नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है तो बाहर से दिखाई नहीं देता तथा फोन की स्क्रीन पर टच करने से फोन अनलॉक करता है।
मीजू के नए स्मार्टफोंस के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो मीजू 16 में जहां 6-इंच की फुलएचडी+ एमोलेड डिसप्ले दी गई है वहीं मीजू 16 प्लस को 6.5-प्लस की फुलएचडी+ डिसप्ले पर पेश किया गया है।
दोनों स्मार्टफोन मॉडल फ्लैम 7 ओएस आधारित एंडरॉयड ओरियो पर पेश किए गए हैं जिसके साथ 2.8गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट पर रन करते हैं। ग्राफिक्स के लिए जहां इसमें ऐड्रेनो 630 जीपीयू दिया गया है वहीं यह फोन हेक्सागॉन 685 डीएसपी एआई इंजन से लैस है।
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो मीजू ने अपने नए स्मार्टफोन को डुअल रियर कैमरा के साथ पेश किया है। फोन के बैक पैनल पर 12-मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स 380 प्राइमरी सेंसर तथा 20-मेगापिक्सल का आईएमएक्स350 सेकेंडरी सेंसर दिया गया है।
इसी तरह सेल्फी के लिए फोन में 20-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। मीजू 16 में पावर बैकअप के लिए 3,010एमएएच की बैटरी दी गई है जब्कि मीजू 16 प्लस 3,640एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है।
ये दोनों ही स्मार्टफोन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करते हैं। कंपनी की ओर से मीजू 16 को 6जीबी रैम / 64जीबी मैमोरी, 6जीबी रैम / 128जीबी मैमोरी और 8जीबी रैम / 128जीबी मैमोरी पर लॉन्च किया गया है।
इस तीनों वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: 2,698 युआन (तकरीबन 27,000 रुपये), 2,998 युआन (तकरीबन 30,000 रुपये) और 3,298 युआन (तकरीबन 33,000 रुपये) है। इसी तरह मीजू 16 प्लस को 6जीबी रैम / 128जीबी मैमोरी, 8जीबी रैम / 128जीबी मैमोरी और 8जीबी रैम / 256जीबी मैमोरी पर लॉन्च किया गया है।
इस तीनों वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: 3,198 युआन (तकरीबन 32,000 रुपये), 3,498 युआन (तकरीबन 35,000 रुपये) और 3,998 युआन (तकरीबन 40,000 रुपये) है।
तो ये थी आज की पोस्ट थी। कीमत तो काफी है लेकिन देखना यह होगा कि ये मार्केट में किस तरीके से यूजर को पसंद आता है तो फिलहाल के लिए इस पोस्ट में इतना ही पोस्ट को लाइक और शेयर जरूर करे पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद