Type Here to Get Search Results !

खो गया है आधार कार्ड और बंद हो गया है उसमें दिया गया मोबाइल नंबर, ये है नया कार्ड पाने और नया नंबर रजिस्टर्ड करने का आसान तरीका Ragecore.in


              ★ How to change mobile number in adhar card ★

हेलो दोस्तो आपका एक बार फिर से स्वागत है एक और नई पोस्ट में और आज हम बात करने वाले है आधार कार्ड को लेकर की अगर आपका आधार कार्ड खो गया है या नया प्रिंट करवाना है तो कैसे कर सकते है क्योंकि देश के नागरिकों के लिए आधार कार्ड महत्वपूर्ण कागजों में से एक है। ऐसे में कब कहां इसकी जरूरत पड़ जाए इस वजह से अधिकतर लोग आधार कार्ड हमेशा साथ में लेकर चलते हैं। लेकिन कई बार पर्स खो जाने या फिर अन्य किसी लापरवाही के चलते आपका आधार कार्ड खो गया तो इससे जुड़े कई काम रुक जाते हैं।

यदि आपका आधार कार्ड खो गया है तो उसे दोबारा प्राप्त करने के लिए आधार कार्ड में रजिस्टर्ड किए गए मोबाइल नंबर की जरूरत होती है। अगर किसी वजह से आपका रजिस्टर्ड् मोबाइल नंबर बंद हो गया है या फिर खो गया है तो नया आधार कार्ड कैसे पाने में कठिनाई होगी। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं आसान तरीका जिसकी मदद से आप बिना आधार कार्ड वाले मोबाइल नंबर के भी आधार कार्ड निकाल सकेंगे।

          ★ How to change mobile number in adhar card ★

आधार की वेबसाइट पर जाएं इसके लिए आपको सबसे पहले भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) की वेबसाइट https://uidai.gov.in पर जाना होगा। पेज खुलने के बाद अपनी पसंदीदा भाषा हिंदी, अंग्रेजी, बांग्ला, मराठी आदि को सेलेक्ट कर लें।

इसके बाद बायीं ओर My Aadhaar (आधार प्राप्त करें) वाले सेक्शन में Order Aadhaar Reprint का विकल्प मिलेगा। इस पर क्लिक कर अपना आधार नंबर, सिक्योरिटी कोड डालें। इसके बाद my mobile number is not registered पर क्लिक करें फिर request OTP वाले बॉक्स पर क्लिक कर दें। 


नया नंबर डालें अब वहां दिए गए ऑप्शन में मौजूदा मोबाइल नंबर डालें और सेंड ओटीपी पर क्लिक करें। इसके बाद मोबाइल पर आए ओटीपी को स्क्रीन के दाहिनी तरफ दिख रहे ओटीपी बॉक्स में डालें।

★How to change mobile number in adhar card★

ओटीपी एंटर करने के बाद आधार कार्ड का प्रिव्यू दिखेगा। प्रिव्यू में आपके नाम, जन्म की तारीख और पता आदि डिटेल दिखेंगे। अब आपको 50 रुपये का चार्ज देना होगा। ये पेमेंट आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या फिर यूपीआई पेमेंट के जरिए ऑनलाइन कर सकते हैं। इसके बाद आपके आधार कार्ड में दिए एड्रेस पर आधार कार्ड डाक के जरिए पहुंच जाएगा।


तो ये थी कुछ जानकारी मुझे उम्मीद है कि आपको समझ आयी होगी अगर फिर भी कोई समस्या या सवाल , सुझाव हो तो कमेंट जरूर करे पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Google Adsense Ads

Google Adsense Ads

close
CLOSE ADS
CLOSE ADS