Type Here to Get Search Results !

5 Magical tips remove screen scratch and dots ( पांच आसान रास्ते चमकाया अपने मोबाइल की स्क्रीन) Ragecore.in

 5 Magical tips remove screen scratch and dots

5 Magical tips remove screen scratch and dots

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस नई पोस्ट में और यहां पर हम बात करने वाले हैं जो मोबाइल के स्क्रीन पर जो स्केचेस आ जाते हैं उनके बारे में तो उनको आप कैसे हटा सकते हैं बहुत ही आसानी से तो यहां पर काफी सारी चीजें हैं जो आपको जान नहीं चाहिए ऐसी पांच चीजें यहां पर में यूज़ की है जिससे आप स्केच बहुत ही आसानी से हटा सकते हैं तो अब इनको यूज करने टाइम आपको बहुत ही सावधानी रखनी पड़ेगी तो चलिए जान लेते हैं कि कौन कौन चीज को आप को कैसे कैसे यूज करना है क्योंकि नया फोन जब लेते हैं तो उसके स्टाइलिश, डिजाइन और फीचर्स देखकर आप मर मिटते हैं। वहीं फ्रंट में जब बड़ी सी चमचमाती स्क्रीन खुलकर आती है तो मजा और दोगुना हो जाता है। हालांकि उस मजा के साथ थोड़ा डर भी होते है कि कहीं स्क्रीन पर स्क्रैचेज न लग जाए और न चाहते हुए भी स्क्रैचेज लग ही जाते हैं। फोन पर लगा पहला स्क्रैच काफी पीड़ादायक होता है लेकिन फिर धीरे-धीरे इसकी आदत सी हो जाती है और देखते-देखते पूरी स्क्रीन गंदी दिखने लगती है। अंत में परिणाम यह होता है कि अपना ही फोन उपयोग करने का मन नहीं करता। उस वक्त आप चाह कर भी कुछ नहीं कर सकते। क्योंकि स्क्रीन रिप्लेस करने जाते हैं तो भारी भरकम रकम चुकानी होगी और ढेर सारे स्क्रैच के बाद फोन यूज करना बुरा लगता है। परंतु आज मैं आपको कुछ ऐसे ही ट्रिक्स बताने जा रहा हूं जहां फोन पर लगे स्क्रैच को हटा सकते हैं। पूरी तरह से स्क्रैच फ्री तो नहीं किया जा सकता लेकिन बहुत हद तक स्क्रैच कम ज़रूर हो जाते हैं।

◈ TOOTHPASTE 

आपने कभी सोचा है कि जो टूथपेस्ट रोज सुबह आपकी दांतों को चमकाता है। वही आपके फोन को साफ करने में भी आपकी मदद करेगा। जीं हां पूरी तरह तो नहीं लेकिन थोड़ी खरोंच तो टूथपेस्ट से भी हटाई जा सकती है। इसके लिए सबसे पहले आपको एक कॉटन में थोड़ा सा टूथपेस्ट लेना है और​ फिर से पूरी स्क्रीन पर अच्छे से लगा देना है। याद रहे कि स्पीकर को इससे दूर रखने की कोशिश करें। थोड़ी देर बाद आप पूरी स्क्रीन को कॉटन से साफ कर लें। इसके बाद थोड़ी स्क्रैचेज गायब हो जाएंगी। इसमें जेल वाले टूथपेस्ट का उपयोग न करें बल्कि सफेद टूथपेस्ट से यह नुस्खा अपनाएं। अगर आपने स्क्रीन प्रोटेक्टर लगा रखा है तो यह उपाय बहुत ज्यादा कारगर होगा।

◈ Pencil eraser 

बच्चे जिस ​इरेजर से पेंसिल राइटिंग को मिटाते हैं वह इरेज़र भी आपके फोन की स्क्रीन से स्क्रैच मिटाने के काम आएगा। स्क्रैच हटाने के लिए उसे धीरे—धीरे हल्के हाथों से स्क्रीन पर घिसना है। थोड़ी देर में ही स्क्रीन से छोटे—मोटे खरोंच गायब हो जाएंगे। हां याद रहे कि अच्छे क्वालिटी के ​कि अच्छी क्वालिटी के सॉफ्ट इरेज़र का उपयोग करना है। इसके लिए सबसे बेस्ट पेंसिल में लगे इरेज़र होते हैं।

◈ Baking soda 

फोन में लगे स्क्रैचेज को साफ करने में बेकिंग सोडा भी कारगर है। इसके लिए सबसे पहले आपको बेकिंग सोडा का बिल्कुल थोड़े से पानी के साथ मिलाकर एक पेस्ट बनाना है। पेस्ट को एक कॉटन के माध्यम से अच्छे से स्क्रीन पर लगाना है। याद रहे कि इसमें पानी है इसलिए अतिरिक्त सावधानी बरतें। नहीं तो पानी की वजह से फोन खराब हो सकता है। स्क्रीन पर लगाने के बाद थोड़ी देर छोड़ दें और जब यह सूख जाए तो कपड़े स्क्रीन को साफ कर लें। स्क्रीन से कई छोटे मोटे खरोंच गायब हो जाएंगे।

◈ Car wash 

आपने अपने कार और बाइक को चमकाने के लिए वॉक्स पॉलिस का उपयोग जरूर किया होगा। यह पॉलिस भी भी स्क्रीन से स्क्रैच हाटाने के​ लिए काफी उपयोगी है। या यूं कहें कि सबसे कारगर इसी को मान सकते हैं। थोड़ा सा पॉलिस स्क्रीन पर लगाकर उसे कॉटन द्वारा काने-काने तक घिसना है और फिर थोड़ी देर छोड़कर जब वह सूख जाए तो एक साफ कॉटन से उसे क्लिन कर लेना है। इसका बाद आपके फोन की स्क्रीन चमक उठेगी और वहां से काफी खरोंच गायब हो जाएगी। 

◈ Magic eraser 

वैसे तो स्क्रीन पर से स्क्रैच हटाने के और भी कई उपाए हैं लेकिन इनमें सबसे बेस्ट उपाए है मैज़िक इरेजर। मैजिक इरेजर का उपयोग मुख्य रूप से गंदगी को साफ करने के लिए किया जाता है परंतु स्क्रीन पर दिख रहे छोटे मोटे खरोंच को साफ करने में भी यह अहम भूमिका निभाएगा। हालांकि याद रहे कि इसका उपयोग आपको काफी सावधानी से करना होगा।

तो फिलहाल यह थी कुछ से जानकारी मुझे उम्मीद है कि शायद आपको पोस्ट अच्छी लगी होगी और पोस्ट अच्छी लगी हो तो पोस्ट को शेयर जरूर करें और कोई भी सवाल या सुझाव के लिए आप कमेंट भी कर सकते हैं तो फिलहाल कि इस पोस्ट में इतना ही आपको पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Google Adsense Ads

Google Adsense Ads