Type Here to Get Search Results !

Jio phone next launching soon check details ( आने वाला है नया जियो फोन 2 जाने कीमत और फीचर्स) Ragecore.in

 Jio phone next laughing soon check details

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारी एक और नई पोस्ट में और यहा पर हम बात करने वाले  जियो फोन टू के बारे में तो यहां पर काफी सारी जॉब ठीक है वह निकल कर आई है तो यहां पर हम आपके सामने कुछ जो जानकारी है वह सामने रखने जा रहे हैं क्योंकि


JioPhone Next की सेल दीवाली से पहले शुरू हो सकती है लेकिन Jio ने अबतक इसके स्पेसिफिकेशन्स को नहीं बताया है. लेकिन, JioPhone Next के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में Google के जरिए पता चल गया है. इस फोन को Google Play Console पर स्पॉट किया गया है. 


Google Play Console पर JioPhone Next को लिस्ट कर दिया गया है. इस लिस्टिंग से अफोर्डेबल स्मार्टफोन के सभी स्पेसिफिकेशन्स के बारे में पता चल गया है. 


लिस्टेड स्पेक्स के अनुसार JioPhone Next को फर्स्ट टाइम स्मार्टफोन बायर्स वालों के लिए बनाया गया है जो फोन पर ज्यादा रुपये खर्च नहीं करना चाहते हैं. फोन Android Go ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा. इसके बाकी के स्पेसिफिकेशन्स एंट्री-लेवल कैटेगरी की तरह है. 


ऐसे में JioPhone Next की कीमत काफी कम रह सकती है. सबसे खास बात है JioPhone Next का ऑपरेटिंग सिस्टम. इसमें JioPhone Next Android Go 11 प्री-लोडेड के साथ आएगा. इसमें Android Go ऐप्स प्री-इंस्टॉल्ड दिए जा सकते हैं.


हालांकि, डिस्प्ले साइज को लेकर अभी क्लियर नहीं है लेकिन लिस्टिंग के अनुसार इसमें HD+ (1440 x 720 पिक्सल रेज्योलूशन) के साथ दिया जा सकता है. JioPhone Next में Qualcomm Snapdragon 215 चिपसेट दिया जा सकता है. इसके साथ Adreno 306 GPU दिया जा सकता है. इसमें 2GB रैम दिया जा सकता है. 


लिस्टिंग में बैटरी कैपिसिटी और कैमरा रेज्योलूशन के बारे में भी नहीं बताया गया है. कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार JioPhone Next में 2500mAh की बैटरी दी जा सकती है. 


इसके रियर में 13MP का कैमरा दिया जा सकता है. सेल्फी के लिए इसमें 8MP का कैमरा दिया जा सकता है. इसकी कीमत 5,000 रुपये के अंदर हो सकती है. 


तो दोस्तों यह ठीक कुछ जानकारी मुझे उम्मीद है कि शायद आपको पसंद आई होगी अगर पोस्ट अच्छी लगी हो तो पोस्ट को शेयर जरूर करें और ऐसी जानकारी के लिए आप मारे ब्लॉक को फॉलो भी कर सकते हैं कुछ भी सवाल या सुझाव हो तो आप कमेंट भी कर सकते हैं |

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Google Adsense Ads

Google Adsense Ads

close