★ Best android tablets below 10000 in india ★

नमस्कार दोस्तों आपका एक बार फिर से स्वागत है एक और नई पोस्ट में और आज हम बात करने वाले है टॉप tablat के बारे में जो 10000 कीमत के अन्दर है क्योंकि आज गैजेट के बाज़ार में कई तरह के फीचर्स वाले सस्ते स्मार्टफोन और टैबलेट मौजूद हैं जिसे आप अपनी ज़रूरत और सुविधा के अनुसार खरीद सकते हैं।
यहाँ हम कुछ ऐसे टैबलेट्स के बारे में बात करने जा रहे हैं जिनकी कीमत 10 हज़ार के अंदर की है और जो ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड पर रन करते हैं। इस सस्ते एंड्रॉयड टैबलेट्स में आप अपने ज़्यादातर काम आसानी से कर सकते हैं साथ ही कुछ और भी फीचर्स हैं जो इन दस हज़ार के अंदर आने वाले टैबलेट्स में समा कर आपकी जरूरतों को भी पूरा करता है, तो आइये जानें भारत में 10 हज़ार रुपये तक की कीमत में आने वाले बेस्ट एंड्रोएड टैबलेट कौन से हैं?
★ XOLO Play Tab 7.0 ★
एंड्रोएड 4.1 जेलीबिन पर आधारित या टैबलेट गेमिंग के लिए बेहतरीन माना गया है। यह 4 जीबी रैम के साथ 8 जीबी की इंटरनल मेमोरी के साथ है जिसे एसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। 4000 mAh की बैटरी म्यूजिक सुनते हुये भी आपके इस टैबलेट को 8 से 9 घंटे तक चार्ज करके रख सकती है। यह 7 इंच की एलसीडी टच स्क्रीन के साथ है। जिसका रेजॉल्यूशन 1280×800 पिक्सल का है। ज़ोलो प्ले टैब 7.0 में 2 मेगा पिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
कीमत : 5,999 रुपये
★ Micromax Canvas Juice 2 AQ5001 ★
माइक्रोमैक्स का यह मॉडल एंड्रोएड 5.1 लोलिपॉप पर आधारित है। इसमें 8 मेगा पिक्सल का रियर कैमरा है जो फ्लैश के साथ है इसके अलावा 2 मेगा पिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। माइक्रोमैक्स कैनवास जूस 2 AQ5001 में 2 जीबी की रैम दी गयी है जो 8 जीबी इंटरनल मेमोरी के साथ है इसे 32 जीबी तक एक्सपेंड किया जा सकता है। इसमें 3000 mAh लिथियम बैटरी का प्रयोग किया गया है जिसकी वजह से यह टबलेट 435 घंटे तक का स्टैंड बाई टाइम देता है।
कीमत : 6,460 रुपये
★ Micromax Canvas Fantabulet F666 ★

माइक्रोमैक्स का यह टैबलेट भी एंड्रोएड 5.1 लोलिपॉप पर आधारित है। इस टैबलेट में आपको 8 मेगा पिक्सल का ऑटो फोकस कैमरा मिलता है। इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ, वाई फ़ाई, वॉइस कॉलिंग जैसी सुविधाएं भी दी जा रही हैं। इस टैबलेट में आपको 3 जी सपोर्ट मिलता है जिसके साथ आप डुअल सिम का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस टैबलेट में 6.98 इंच की एलईडी स्क्रीन है जो टचस्क्रीन है। 1 जीबी रैम के सरह 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जा रही है। माइक्रोमैक्स कैनवास फेंटाब्युलेट एफ़666 में 3000 mAh की बैटरी लगाई गयी है। यह टैबलेट बाज़ार में दो तरह के रंगों में उपलब्ध है। इसमें आपको एफ़एम की सुविधा भी मिलती है।
कीमत : 8,200 रुपये
★ Lenovo Tab 2 A7-30 Tablet ★
लेनावो टैब 2 ए7-30 ऑपरेटिंग सिस्टम 4.4 किटकैट पर आधारित है जिसकी स्क्रीन 7 इंच की है। यह 1 जीबी रैम की क्षमता वाला डिवाइस है जिसकी इंटरनल स्टोरेज 16 जीबी है और इसे बढ़ा कर 32 जीबी तक किया जा सकता है। इस लेनावो टैब में 2 मेगा पिक्सल का मेन काइमर और 0.3 मेगा पिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसमें 3450 mAh की बैटरी लगाई गयी है। यह मीडिया टेक क्वाड कोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। इसमें आप ब्लूटुथ और वाई फ़ाई कनेक्ट कर सकते हैं। यह टच स्क्रीन टैबलेट एबोनी ब्लैक कलर में उपलब्ध है।
कीमत : 8,990 रुपये
★ Lenovo Tab3 7 Essential Tablet ★
लेनावो टैब3 7 असेंशियल टैबलेट में 7 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन के साथ 2 मेगा पिक्सल का रियर कैमरा है इसके साथ ही 0.3 मेगा पिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। इसकी स्क्रीन रेजॉल्यूशन 1024×600 पिक्सल की है। यह मीडिया टेक क्वाड कोर प्रोसेसर पर काम करता है। लेनावो टैब3 7 असेंशियल टैबलेट में 1 जीबी रैम के साथ 16 जीबीबी की इंटरनल मेमोरी दी गयी है। इसमें आप सिंगल सिम का प्रयोग कर सकते हैं। लेनावो का यह मॉडल एंड्रोएड 5.1 लोलिपॉप पर आधारित है। इसमें आपको ब्लूटुथ और वाई फ़ाई जैसी सुविधाएं भी मिलती है। इसका पूरा वजन 300 ग्राम है।
★ iBall Slide Cuboid Tablet ★
आईबॉल का यह टैबलेट क्वाड कोर प्रोसेसर पर आधारित है। इसमें 8 इंच की स्क्रीन है जो फुल एचडी है। इस टैबलेट में 5 मेगा पिक्सल का ऑटो फोकस कैमरा है जो एलईडी फ्लैश के साथ है। 2 जीबी रैम के साथ 16 जीबीबी की इंटरनल मेमोरी दी गयी है जिसे आप बढ़ा कर 32 जीबी तक कर सकते हैं। यह टैबलेट आपको एफ़एम रेडियो और रिकार्डिंग जैसी सुविधाएं भी देता है। यह मॉडल मेटालिक ग्रे कलर में उपलब्ध है। यह भी एंड्रोएड 5.1 लोलिपॉप पर आधारित है।
कीमत : 10,000 रुपये
तो फ़िलहाल के लिए इस पोस्ट में इतना ही मुझे उम्मीद है की आप को यह पोस्ट अच्छी लगी होगी अगर फिर भी कोई सवाल है तो कमेंट करना मत भूले धन्यवाद