Google Adsense in hindi
Advertisement आप ऑनलाइन दिखा कर पैसे कमा सकते है| इन्टरनेट से पैसे कमाने के तरीके में सबसे अच्छा तरीका गूगल adsense से कमाने का है | लोग ऑनलाइन गूगल adsense से लाखो रूपए कमाते है|
ऑनलाइन Advertise दिखाने के लिए आपको इन्टरनेट पर एक वेबसाइट बनानी होगी जो की फ्री में बन जाती है और उससे आप बिना इन्वेस्ट करके फ्री में ऑनलाइन पैसा कमा सकते है| हम आपको नीचे एक गूगल adsense वेबसाइट पर advertise का Snapshot दिखा रहे है और साथ ही हम आपको Google AdSense का एक income proof में दिखायेंगे
उपर आप गूगल adsense के advertise का नमूना देख सकते है| जो की एक वेबसाइट के उपर लगे है | गूगल adsense को आप Youtube के विडियो पर लगा सकते है वहां से आपकी Earning भी होती है पर वो Youtube पर आपके Video होने चाहिए |
Youtube के बारे में आप विस्तार से जानने के लिए नेक्स्ट पोस्ट की प्रतीक्षा करें। Google Adsense एक advertise को आप अपनी Android Application पर भी दिखा सकते है
जिससे उससे भी आपको पैसे मिलेंगे Google adsense से कमाई हुई income $ डॉलर में होती है जो की डायरेक्ट आपके बैंक अकाउंट में आती है | अब आप नीचे गूगल Adsense की Income देख सकते है ।
Google AdSense यूजर को CPC (Cost Per Click) Base का पैसा देता है| उदहारण के तौर पर आपके वेबसाइट पर एक दिन में 1000 लोगो ने Advertisement देखा और उनमे से 5% (50) लोगो ने उन पर Click किया और और एक क्लिक करने की Cost- 0.10$ भी हुई तो आपको 5$ की कमाई होगी ये सिर्फ एक उदहारण है लोग इससे ज्यादा कमाते है और आप भी कमा सकते है कुछ लोग तो महीने में लाखों तक कम लेते है ।
तो ये थी कुछ जानकारी मुझे उम्मीद है कि आपको पोस्ट पसंद आई होगी । पोस्ट पसंद आने पर शेयर जरूर करे किसी भी सवाल या सुझाव के लिए कमेंट कर सकते है पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद