Type Here to Get Search Results !

Top 5 reason don't buy iphone se 2020 Ragecore.in

Hello friends welcome back यह पोस्ट केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है क्योंकि Apple को लेकर पिछले साल से ही चर्चा थी कि कंपनी अपने सस्ते व आइकोनिक फोन iPhone SE के नए वर्ज़न पर काम कर रही है और जिसे कम कीमत पर ही टेक मंच पर पेश किया जाएगा। 
आईफोन लवर्स की उत्सुकता को समझते हुए एप्पल ने पिछले हफ्ते आईफोन एसई का अपग्रेडेड वर्ज़न इंडिया में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को Apple iPhone SE 2020 के नाम से बाजार में उतारा गया है। कुछ लोगों को जहां आईफोन एसई पसंद आया तो कई आईफोन लवर्स द्वारा इस डिवाईस से लगाई गई उम्मीदें भी टूटी हैं। 
फोन लॉन्च के बाद से ही हमनें iPhone SE 2020 के प्रति लोगों की प्रतिक्रियाओं को परखा और जाना कि ऐसी कौन सी बातें है, जिनकी वहज से उन्हें नए आईफोन से निराशा हुई है।

★ Notch design ★

Apple iPhone SE 2020 यूं तो ड्यूरेबल ग्लास और एलुमिनियम डिजाईन पर बना है जो देखने में बेहद ग्लॉसी और शाइनी है। लेकिन एप्पल ने इस आईफोन की डिसप्ले स्टाईल में कोई बदलाव नहीं किया है। 
कंपनी ने इस फोन को नॉच ट्रेंड से दूर रखते हुए पुराने बेजल्स डिजाईन पर ही पेश किया है। हो सकता है कुछ यूजर्स को यह पुराना स्टाईल पसंद आए लेकिन कई आईफोन यूजर्स ऐसे भी हैं जिन्हें फुल व्यू और पंच-होल डिसप्ले के दौर में इस डिजाईन ने निराश किया है। 
आपको बता दें नए iPhone SE की विद्थ 2.65 इंच, हाईट 5.45 इंच और डेफ्थ 0.29 इंच है तथा फोन का वज़न 148 ग्राम है। iPhone SE 2020 के दाएं पैनल पर जहां पावर बटन दिया गया है वहीं बाएं पैनल पर वाल्यूम रॉकर ओर प्रोफाइल की दी गई है। फोन के लोवर पैनल पर यूएसबी पोर्ट मौजूद है जिसके दोनों ओर स्पीकर दिया गया है।
★ Battery backup ★
सबसे पहले तो आपको बता दें कि आईफोंस में मौजूद आईओएस एंडरॉयड स्मार्टफोंस की तुलना में बेहद ही कम बैटरी का यूज़ करता है। 
ऐसे में आईफोंस में मौजूद कम एमएएच की बैटरी भी एंडरॉयड में दी गई बड़ी एमएएच को टक्कर देने में क्षमता रखती है। iPhone SE 2020 को 1821एमएएच बैटरी पर लॉन्च किया गया है जो 18वॉट चार्जिंग सपोर्ट करती है। 
कंपनी का दावा है कि इस फोन को 30 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। लेकिन पबजी के दौर में जब अधिकतर लोग फोन में गेम खेलने में समय व्यतीत करते हैं और उससे बैटरी की खपत भी ज्यादा होती है, 
ऐसे में Apple द्वारा थोड़ी बड़ी बैटरी दिए जाने की उम्मीद की जा रही थी। यहां आपको बता दें कि नया आईफोन वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट करता है।
★ Price ★
Apple ने iPhone SE 2020 को 3 जीबी रैम के साथ तीन स्टोरेज वेरिएंट्स में लॉन्च किया है जिनमें 64 जीबी स्टोरेज, 128 जीबी स्टोरेज और 256 जीबी स्टोरेज शामिल है। 
फोन के 64 जीबी स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट को 42,500 रुपये में लॉन्च किया गया है। इसी तरह फोन के 128 जीबी स्टोेरेज वेरिएंट को 47,800 रुपये तथा 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 58,300 रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा गया है। 
आईफोन एसई जहां एप्पल के सस्ते फोन के रूप में जाना जाता है, वहां एप्पल फैन्स को फोन की कीमत से संतुष्टि नहीं हो पाई है। यूजर्स थोड़े और सस्ते होने की आशा लगाए बैठे थे।
★ Big display ★
iPhone SE 2020 को Apple ने 4.7 इंच की रेटिना एचडी डिसप्ले पर लॉन्च किया है। आज लो बजट से लेकर फ्लैगशिप सेग्मेंट तक ज्यादातर मोबाइल फोन 6 इंच तक की स्क्रीन के साथ लॉन्च हो रहे हैं। ऐसे में नए आईफोन की डिसप्ले को कई यूजर्स ने छोटा माना है और इसके नापसंद किया है। 
गौरतलब यह डिसप्ले 1334 x 750 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली है जो 326पीपीआई सपोर्ट करती है। नए आईफोन एसई में कंपनी ने एलसीडी मल्टी टच डिसप्ले का यूज़ किया है जो आईपीएस टेक्नोलॉजी से लैस है। इस डिसप्ले का कॉन्ट्रास्ट रेशियो 1400:1 का है जो 625निट्स की मैक्सिम ब्राइटनेस प्रदान करती है। 
हैपटिक टच के साथ ही इस आईफोन एसई 2020 में डिसप्ले ज़ूम और फिंगरप्रिंट रजिजटेंट कोटिंग का यूज़ किया गया है। यह फोन पी3 वाइड कलर डिसप्ले से लैस है।
★ Singal Camera ★
Apple iPhone SE 2020 सिंगल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। आज बमुश्किल ही किसी फोन में ट्रिपल रियर कैमरे से कम का सेटअप देखने को मिलता है। 
ऐसे में नए आईफोन में डुअल सेटअप तक को छोड़कर सिर्फ एक ही कैमरा दिया जाना भी एप्पल फैन्स को अखर रहा है। इस फोन के बैक पैनल पर एलईडी ट्रू टोन फ्लैश लाईट के साथ एफ/1.8 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का वाइड कैमरा सेंसर दिया गया है। 
इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए आईफोन एसई 2020 एफ/2.2 अपर्चर वाला 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। आईफोन एसई का कैमरा एचडीआर, पोर्टरेट मोड, डेफ्थ कंट्रोल जैसे फोटो फीचर्स के साथ ही स्लोमोशन, टाईम लैप्स और 4के वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है।

तो ये थी कुछ जानकारी मुझे उम्मीद है कि आपको पसंद आई होगी । तो पोस्ट को शेयर करना न भूले पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Google Adsense Ads

close