★ iphone 12 plus VS iphone 12 pro ★
★ Apple Insider Reveals Surprise New ★
★ iPhone 12 Release ★
हेलो दोस्तो आपका एक बार फिर से स्वागत है एक और नई पोस्ट में और आज हम बात करने वाले है iphone 12 plus और iphone 12 pro के बारे में
ऐपल फैन्स को अब आईफोन 12 की लॉन्चिंग का इंतजार है। एक ताजा रिपोर्ट में आईफोन 12 का डिजाइन सामने आया है। इसे देखकर आपको बहुत ही अच्छी फिलिंग आने वाली है । iphone SE 2020 की लॉन्चिंग के बाद अब ऐपल फैन्स को iphone 12 इस सीरीज के तहत आने वाले iphone 12 और iphone 12 Pro से जुड़े लीक्स अभी से सामने आने लग गए हैं। ये कंपनी के पहले 5जी मोबाइल फोन होंगे। एक ताजा रिपोर्ट में आईफोन 12 का डिजाइन सामने आया है।
★ iphone 12 plus VS iphone 12 pro ★
★ Apple Insider Reveals Surprise New ★
★ iPhone 12 Release ★
जोनास डेहनर्ट नाम के फोन डिजाइनर ने अब तक सामने आए लीक्स के हिसाब से ऐपल आईफोन 12 की रेंडर इमेज तैयार की है। इन तस्वीरों से पता चलता है कि नए आईफोन का डिजाइन कई साल पहले आए iphone 5 से मिलता-जुलता है, जिसमें छोटी नॉच दी गई है।
★ iphone 12 plus VS iphone 12 pro ★
लीक्स की मानें तो आईफोन 12 प्रो मॉडल के जरिए कंपनी आईफोन 4 और आईफोन 5 के डिजाइन को वापस ला रही है। हालांकि नए फोन में 2.5डी ग्लास की जगह फ्लैट ग्लास दिया जा सकता है। इसके अलावा फोन में ऐज-टू-ऐज स्क्रीन और बेहद पतले बेजल्स दिए जाएंगे। आईफोन 5 के मुकाबले यह साइज में बड़ा लेकिन पतला होगा। बता दें कि कंपनी ने आईफोन 5 को 8 साल पहले सितंबर 2012 में लॉन्च किया था। हालांकि डिजाइन से जुड़ी ये जानकारी फिलहाल लीक्स ही हैं, कंपनी की तरफ से इसकी कोई पुष्टि नहीं की गई।
★ iphone 12 plus VS iphone 12 pro ★
रिपोर्ट्स की मानें तो इस सीरीज के तहत चार मॉडल लॉन्च किए जाएंगे। ये आईफोन 12, आईफोन 12 Plus, आईफोन 12 Pro और आईफोन 12 Pro Max हो सकते हैं। आईफोन 12 में 5.4 इंच स्क्रीन, आईफोन 12 Plus में 6.1 इंच स्क्रीन, आईफोन 12 Pro में 6.1 इंच स्क्रीन और आईफोन 12 Pro Max में 6.7 इंच की स्क्रीन हो सकती है। सीरीज के स्मार्टफोन में A14 बायोनिक प्रोसेसर दिया जाएगा। यह कंपनी का लेटेस्ट प्रोसेसर होगा जिस कंपनी इस साल जून में ला सकती है।
★ Apple Insider Reveals Surprise New ★
★ iPhone 12 Release ★
तो ये थी कुछ जानकारी मुझे उम्मीद है कि आपको पसंद आई होगी ।
#iphone12 #iphone12pro