Type Here to Get Search Results !

How to run same whatsapp account in two mobile tricks Ragecore.in

★ Whatsapp New Tricks ★

हेलो दोस्तो आपका एक बार फिर से स्वागत है एक और नई पोस्ट में और यहा पर हम बात करने वाले है कि एक ही Whatsapp account को दो मोबाइल में कैसे चला सकते है क्योंकि हमारे इंडिया  में सबसे पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp शानदार फीचर्स से लैस है। वहीं, फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी व्हाट्सएप काफी समय अपने यूजर्स के लिए बेहतरीन फीचर्स लेकर आ रही है, जिससे यूजर्स के लिए चैटिंग करना और ज्यादा आसान हो जाता है। कुछ समय पहले व्हाट्सएप पर Dark Mode फीचर को लॉन्च किया गया था, जो यूजर्स में काफी पंसद आया। वहीं, काफी समय से जानकारी सामने आ रही कंपनी मल्टीपल डिवाइस सपोर्ट को पेश करने की योजना बना रही है।

Whatsapp one account in two mobile


इस खास फीचर के जरिए यूजर्स अपने अकाउंट को एक समय में मल्टीपल डिवाइसेस में चला सकेंगे। फिलहाल अभी यह तय नहीं है कि कंपनी इस फीचर को कब पेश करेगी। हालांकि, अभी बिना इस फीचर के आप एक नंबर से बनाए गए वॉट्सएप अकाउंट को केवल एक ही फोन पर चला सकते हैं। लेकिन, एक ट्रिक की मदद से अब आप एक ही नंबर से दो मोबाइल फोन पर वॉट्सएप का इस्तेमाल कर सकते हैं। सबसे खास बात यह है कि ऐसा करने के लिए आपको किसी थर्ड पार्टि ऐप की जरुरत नहीं होगी। 

 चलाने का तरीका (How to)

1. सबसे पहले जिस फोन में आप वॉट्सएप यूज करना चाहते हैं उसमें वेब ब्राउजर ओपन कर ने के लिए web.whatsapp.com पर जाएं।
2. इसके बाद वेब ब्राउजर आपको वॉट्सएप के होम पेज पर ले जाएगा। होम पेज पर टॉप लेफ्ट में दिखाई दे रही तीन डॉट को क्लिक करें।
3. इसके बाद ‘Request desktop site’ पर क्लिक कना होगा।

4. इसके बाद आपको QR कोड मिलेगा।

5. जिस फोन में यूजर पहले से वॉट्सएप यूज कर रहे हैं उस फोन में Settings में जाकर यूजर को WhatsApp Web को सेलेक्ट करना होगा।

6. दूसरे फोन में दिख रहे QR कोड को पहले फोन से स्कैन करें जिसके तुरंत बाद दूसरे फोन में वॉट्सऐप लॉगिन हो जाएगा।

Warningध्यान रखें दो मोबाइल फोन पर एक ही वॉट्सएप अकाउंट का इस्तेमाल करने के लिए आपके दोनों फोन में इंटरनेट एक्टिव होना जरुरी है।


तो ये थी कुछ जानकारी अगर आपको अच्छी लगी तो शेयर जरूर करे पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Google Adsense Ads

Google Adsense Ads

close