Type Here to Get Search Results !

Jio ने किया मेड इन इंडिया 5G का ऐलान (Jio 5G ready to take of) Ragecore.in

★ Jio 5G Ready to take of ★

हेलो  दोस्तो आपका एक बार फिर से स्वागत है एक और नई पोस्ट में और यह पर हम बात करने वाले Make in india 5G के बारे में क्योंकि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के 43वें एनुअल जनरल मीटिंग के दौरान मुकेश अंबानी ने कई बड़े ऐलान किए हैं. चूंकि 5G टेक्नोलॉजी पर दुनिया भर में एक रेस चल रही है, इसलिए अब मुकेश अंबानी ने मेड इन इंडिया 5G लॉन्च करने की बात कही है.

मुकेश अंबानी ने कहा है कि जियो ने स्क्रैच से कंप्लीट 5G सल्यूशन तैयार कर लिया है. इससे भारत भर में वर्ल्ड क्लास 5G लॉन्च करने में मदद मिलेगी. उन्होंने ये भी कहा है कि ये 5G सल्यूशन 100% भारत में ही बनाया गया है.

मुकेश अंबानी ने इसे MADE IN INDIA 5G का नाम दिया है. हालांकि इसकी शुरुआत तब तक नहीं हो सकती है जबतक भारत में 5G स्पेक्ट्रम उपलब्ध न हो. अगले साल तक रिलायंस जियो का 5G सल्यूशन डिप्लॉयमेंट के लिए तैयार होगा.

मुकेश अंबानी के मुताबिक 4G से 5G में अपग्रेड काफी आसान होगा. स्पीच के दौरान उन्होंने कहा है कि 5G लॉन्च नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत को डेडिकेट किया जा रहा है. मुकेश अंबानी का टारगेट भारत ही नहीं, बल्कि 5G दूसरे देशों में भी लॉन्च करने की रहेगी.

मुकेश अंबानी ने कहा है कि भारत के बाद कंपनी 5G ग्लोबल लॉन्च के लिए भी तैयार होगी. इस तरह कंपनी ग्लोबल टेलीकॉम ऑपरेटर्स को भी 5G सल्यूशन प्रोवाइड कर सकेगी.

गौरतलब है कि हुआवे और दूसरी कंपनियां भारत में 5G के ट्रायल के लिए तैयार थीं, लेकिन अब चूंकि चीनी कंपनी पर बैन लग चुका है, इसलिए हुआवे इस रेस से लगभग बाहर हो चुकी है। अब देखना ये है कि ये कितनी जल्दी लांच हो सकता है ।

तो ये थी कुछ जानकारी अगर आपको पसंद आई होतो शेयर जरूर करे पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Google Adsense Ads

Google Adsense Ads

close
CLOSE ADS
CLOSE ADS