Instagram Par Followers Kaise Badhaye in hindi
नमस्कार दोस्तो आपका एक बार फिर से स्वागत है एक और नई पोस्ट में और आज हम बात करने वाले है कि Inatagram pe followers kaise badhaye या how to increase reach on instagram और यदि आप सच में जानना चाहते है कि Instagram me Followers Kaise Badhaye तो आप इस पोस्ट के साथ बनें रहें और इसे पूरा पढ़ें।
इसमें आज मैं आपको कुछ ऐंसी टिप्स और ट्रिक्स बताऊंगा जिससे आप अपने Instagram followers को राकेट की स्पीड से बढ़ा सकते हैं। यदि आपके फॉलोवर्स 10 भी है तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। इस ट्रिक से बहुत है जल्दी followers बढ़ना स्टार्ट हो जायेगे क्योंकि यह पोस्ट इसीलिए बनाया गया है कि Instagram par followers kaise badhaye
दोस्तों जब मैं Google या Youtube पर सर्च करता हूँ कि Instagram pe Followers Kaise Badhaye तो मुझे जो भी जानकारी मिलती है उसमें से बहुत सी जानकारी सही नहीं होती है। और कुछ लोग तो इधर उधर लॉगिन करने को बोलते जिससे कि Instagram account Chori होने का डर रहता है । यहाँ पर हद तो तब हो जाती है जब लोग हमें किसी एप्लीकेशन का साइट से Instagram par followers kaise badhaye की सलाह देते हैं।
मैं एक ऐंसी ही Instagram Followers बढ़ाने वाली साइट से अपने fake Instagram account पर एक एक्सपेरिमेंट किया। क्यूँकि मैं अपने रियल इंस्टाग्राम अकाउंट जिस पर कि मैं एक्टिव हूँ उस पर रिस्क नहीं ले सकता था। साइट का इस्तेमाल करते ही मेरे फॉलोवर 10 से सीधे 200 हो गए।
लेकिन जैसे ही मैंने अगले दिन अपना अकाउंट चेक किया तो यह 100 ही बचे थे और धीरे धीरे वह 100 फॉलोवर भी भाग गए।
तो आप इस तरह की apps और साइट्स से दूर रहें इससे आपको कोई भी फायदा नहीं होगा और आपका अकाउंट भी बैन हो सकता है। यहीं बात लाइक्स देने वाली Apps और साइट्स पर है, आप इनका भी इस्तेमाल न करें।
आज Instagram दुनिया का सबसे बड़ा और लोकप्रिय फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है। जिसके कारण ही आप इंस्टाग्राम पर फेमस होना चाहते हैं। आज कोई भी सेलेब्रिटी हो वह सबसे ज्यादा Instagram पर ही एक्टिव है।
आप का जो भी follower हो वह रियल हो और एक्टिव हो। क्यूंकि फॉलोवर होने से कुछ नहीं होता है आपको लाइक्स भी आने चाहिए जो कि रियल और एक्टिव यूजर ही कर सकता है।
आज मैं आपको कुछ टिप्स दूंगा जिससे आप रियल और एक्टिव फॉलोवर्स पा सकते हैं। आप अपने Instagram followers को बढ़ाने के लिए मेरी इन टिप्स को फॉलो कर सकते
Facebook से अकाउंट बनायें
यदि आपने अभी Instagram Account के लिए sign up नहीं किया है और आपके पास एक फेसबुक अकाउंट है तो आप फेसबुक से ही अकाउंट बनायें।
इससे यह होगा कि आपके Facebook के वह दोस्त जो कि Instagram पर है उनको पता चल जायेगा कि आपने Instagram अकाउंट बनाया है और यह हो सकता है कि वह आपको फॉलो करने लगें।
Instagram Profile को Optimize करें
अकाउंट बन जाने के बाद या आपके पहले से बने अकाउंट को आपको सबसे पहले ऑप्टिमाइज़ करना होगा। आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जाएँ और अपनी प्रोफाइल पर क्लिक करें।
सबसे पहले आप एक अच्छी Profile Photo upload करनी होगी।
इसके बाद आप एडिट प्रोफाइल पर क्लिक कर दें। यहाँ पर आपके अकाउंट से रेलेटेड सारी जानकारी होगी।
जो जानकारी आपने नहीं दी है आप वह जानकारी जितनी हो सके दे दें जैसे कि ईमेल, बायो, नाम और सब कुछ। आप एक फ्रेंडली यूजर नाम चने जो कि आसान हो और आपके नाम के रेलेटेड हो।
इसके अलावा आप एक अच्छी और क्वॉलिटी की फोटो अपनी प्रोफाइल पर डाले। इससे लोगों पर पोजीटिव इफ़ेक्ट पड़ेगा और वह आपको फॉलो करेगा इसकी सम्भावना बहुत ही अधिक बढ़ जाएगी।
Trending Topic पर फोटो अपलोड करें
आप यदि कोई एनसी पोस्ट अपलोड कर सकते है जिसका टॉपिक ट्रेंडिंग में है तो बहुत ही अच्छा होगा। जैसे कि आप यदि कोई फेस्टिवल है तो आप उससे रेलेटेड फोटो अपलोड करें कोई और तरह की चीज वायरल है तो उसकी फोटो अपलोड करें।
आप इनसे ट्रेंडिंग टॉपिक को टारगेट करने के लिए एपेरफ़ेक्ट #hashtags का इस्तेमाल करें। यदि आप सारे काम सही से करेंगे तो आपकी पोस्ट जरूर वायरल होगी।
Hashtags इस्तेमाल करें
आप जो भी पोस्ट करें आप उसमें # जरूर जोड़ें जैसे कि #Diwali #Travel #fashion मतलब की आपकी फोटो जिस भी चीज से रेलेटेड हो। यह ऑप्शन आपको फोटो अपलोड करते वक्त मिल जायेगा।
आप जो भी फोटो अपलोड करें यदि वह किसी ट्रेंडिंग टॉपिक से रेलेटेड हो तो उससे रेलेटेड ट्रेंडिंग टॉपिक जरूर अपलोड करे। इससे यह भी हो सकता है कि आपकी पोस्ट वायरल हो जाये और आपको फॉलोवर्स और लाइक्स मिल जाएँ।
आप Google पर सर्च करके इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहें #Hashtags के बारे में जान सकते हैं।
Instagram पर दूसरो को लाइक करें
आप Instagram पर दूसरे लोगों को लिखे करें और उनकी पोस्ट पर कमेंट करें।
इससे यह होगा की instagram को लगेगा की आप एक दूसरे को जानते है और जब भी आप पोस्ट करेंगे तो आपकी पोस्ट भी उस व्यक्ति तक पहुंच जायेगी और वह आपको लाइक करेगा और यदि उसको आपकी पोस्ट पसंद आएगी तो वह आपको फॉलो भी कर सकता है।
आप चाहें तो आप लोगों को फॉलो कर सकते है लेकिन यदि आप ज्यादा फेमस लोगों को यह सोच कर फॉलो करेंगे की वह भी आपको फॉलो करेंगे तो ऐंसा नहीं होगा क्यूंकि उनके फॉलोवर लाखों में होंगे और वह आपको फॉलो नहीं करेंगे।
Instagram पर रेगुलर Active रहें
अब आपके लिए सबसे जरूरी यह है कि आप Instagram पर रेगलर रहें और एक्टिव रहें। आप डेली इंस्टाग्राम पर पोस्ट करे।
आप यदि कभी पोस्ट नहीं पर पाते है तो इससे ज्यादा प्रॉब्लम नहीं है लेकिन यदि आप ज्यादा टाइम तब पोस्ट नहीं करेंगे तो इंस्टाग्राम के लिए आपका अकाउंट एहमियत नहीं रखेगा और और आपकी पोस्ट को वायरल नहीं करेगा।
आप इंस्टाग्राम पोस्ट करने के लिए एक तय समय चुन ले जैसे कि आप दिन के 2 बजे पोस्ट करेंगे तो जो लोग आपको अच्छी तरह से फॉलो करते है उनको पैट रहेगा की आपको फोटो कब आएगी और वह इंस्टाग्राम पर एक्टिव हो जायेंगे।
Follow And Unfollow (Tip)
यह शुरुआत दौर के लिए मेरे द्वारा आजमाई गयी ट्रिक है। और अन्य instagram influencers भी शुरुआत में followers बढ़ाने के लिए इस ट्रिक का इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं।
इस ट्रिक में आपको randomly लोगों को फॉलो करना है भले ही आप उन लोगों को जानते हों या न जानते हों।
आप जब किसी को फॉलो करेंगे तो संभावना कि वह भी आपको follow back करेगा। अगर आप 10 लोगों को इस तरह से फॉलो करेंगे तो 2 से 3 लोग आपको जरूर follow back करेंगे।
आप रोज ऐंसे ही कुछ लोगों को फॉलो करें। आप ज्यादा followers वाले व्यक्ति को फॉलो न करें और आप यह भी देख लें आप जिनको फॉलो करने जा रहे हैं वह अन्य लोगों को भी फॉलो करते हों।
आप बाद में चाहें तो बाद में इन लोगों को unfollow कर सकते हैं।
Instagram Account की engagement बनाए रखें
यह जरूरी है कि आप Instagram Account की engagement बनाए रखें। अगर आपके अकाउंट की engagement ख़त्म हो गयी तो आपके followers और likes भी गिरने लगेंगे।
Instagram अकाउंट को engagement बनायें रखने के लिए आप instgram को regular इस्तेमाल करें।
आप instgram पर regularly पोस्ट करें। और पोस्ट पर आने वाली comments का reply करें। और आप अन्य लोगों की post पर like और comment जरूर करें।
Instagram Account का Promotion करें
अगर आप facebook, twitter, snapchat, youtube या अन्य social media का इस्तेमाल करते हैं तो आप इन platforms पर भी अपने instagram account का promotion कर सकते हैं।
आप facebook, twitter, snapchat, youtube या अन्य social media पर post करके लोगों को बात सकते हैं कि आप instagram पर है। आप पोस्ट में लोगों से आपको follow करने की request कर सकते हैं।
अगर आपके पास प्रमोशन का कोई और तरीका हो तो आप उसका भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
दूसरों के साथ फोटो अपलोड करें
Instagram pe followers kaise badhaye या how to increase reach on instagram का आसान तरीका है कि आप अन्य लोगों के साथ collab करें। आम तोर पर youtubers इस तरीके का उपयोग बहुत अधिक करते हैं।
Youtubers अन्य creator के साथ collab करते हैं और video अपलोड करते हैं। इस तरह से दोनों के followers बढ़ते हैं।
Instagram पर आपको किसी व्यक्ति के साथ collab करना है और उसकी photo upload करनी है। उस व्यक्ति के जितने followers होंगे आपको उतना ही फायदा होगा।
सबसे पहले आप दोनों मिलकर फोटो लें। आप उस photo को अपने अकाउंट पर पोस्ट करें और उस व्यक्ति को टैग करें। ऐंसा ही आप सामने वाले व्यक्ति से भी करने को कहें और खुद को tag करने को कहें।
इससे आपको सामने वाले व्यक्ति के followers मिल जाएंगे।
वैसे तो काफी जानकारी आपको मालूम होगी लेकिन फिर भी हमने आपको Instagram pe followers kaise badhaye या instagram par like kaise badhaye के हिसाब से जानकारी देने की कोशिश की है अगर आपको पोस्ट पसंद आई होतो शेयर जरूर करे पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद।
nice article,
ReplyDeleteSuch good information and very useful. I really enjoyed this article and also interested, Thanks for sharing the information with us.
Digilearn aim to create Tech Professionals with expertise of digital marketing, coding, Graphic Designing and Animation by providing best knowledge of the subject. Our expert trainers having good knowledge and expertise in their domain.
They are also updated as per the market and have already trained thousands of students. We are located at Sharda Road, Meerut.
Digital Marketing Course in Meerut