Type Here to Get Search Results !

Airtel Free high speed data Offer (एयरटेल दे रहा है 1GB हाई-स्पीड डेटा और वॉइस कॉलिंग) Ragecore.in

 

★ एयरटेल दे रहा है 1GB हाई-स्पीड डेटा ★

Airtel Free high speed data Offer,Airtel Free high speed data Offer

नमस्कार दोस्तों आपका एक बार फिर से स्वागत है एक और नई पोस्ट में और आज हम बात करने वाले है Airtel Free high speed data Offer के बारे में क्योंकि टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल की ओर से उन यूजर्स को 1 जीबी हाई स्पीड डेटा और वॉइस कॉलंग फ्री दी जा रही है, जो लंबे वक्त से इनऐक्टिव हैं। यानी कि जिन यूजर्स ने लंबे वक्त से एयरटेल नंबर पर रिचार्ज नहीं करवाया, कंपनी उन्हें डेटा ऑफर कर रही है। हालांकि, यह बेनिफिट केवल तीन दिन के ट्रायल के तौर पर दिया जा रहा है।

★ Airtel Free high speed data Offer ★

टेलिकॉम ऑपरेटर भारती एयरटेल की ओर से अपने यूजर्स को फ्री 1 जीबी हाई-स्पीड डेटा, इनकमिंग और आउटगोइंग वॉइस कॉल्स ऑफर किया जा रहा है। Airtel Free high speed data Offer कंपनी तीन दिन के ट्रायल के तौर पर उन प्रीपेड यूजर्स को फ्री डेटा और कॉलिंग दे रही है, जो लंबे वक्त से इनऐक्टिव हैं और अकाउंट रिचार्ज नहीं करवा रहे। इसके पहले सामने आया था कि एयरटेल की ओर से कम कीमत वाले 48 रुपये और 49 रुपये के प्लान्स पर भी 1 जीबी हाई-स्पीड डेटा दिया जा रहा है।

★ Airtel Free high speed data Offer ★

कंपनी अपने उन यूजर्स को फ्री डेटा दे रही है और सस्ते प्लान्स से रिचार्ज करवा रहे हैं, या फिर जिन्होंने लंबे वक्त से रिचार्ज नहीं करवाया। Airtel Free high speed data Offer ट्रायल बेसिस पर यूजर्स को फ्री बेनिफिट्स देकर कंपनी अपने कस्टमर्स को बनाए रख सकती है और दूसरे प्रोवाइडर्स को टक्कर दे सकती है। OnlyTech की रिपोर्ट में कहा गया कि एयरटेल अपने कुछ यूजर्स को SMS भेजकर फ्री बेनिफिट्स ऑफर कर रहा है।

★ 3 दिन के लिए मिल रहा ट्रायल ★

रिपोर्ट में शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में 1 जीबी डेटा और कॉल्स फ्री दिए जाने की बात हाइलाइट की गई है और यह तीन दिन के ट्रायल के तौर पर यूजर्स को दिया जा रहा है। कंपनी यूजर्स से आगे भी ऐसे बेनिफिट्स पाने के लिए अनलिमिटेड प्लान्स से रिचार्ज करवाने को कह रही है। Airtel Free high speed data Offer कंपनी की ओर से फ्री कॉलिंग और डेटा पाने वाले एक यूजर ने एक महीने से ज्यादा वक्त बीतने के बाद भी अपना अकाउंट रिचार्ज नहीं करवाया था।

★ सस्ते प्लान पर बेहतर बेनिफिट ★

हालांकि, अब तक ऑफिशली नहीं बताया गया है कि कंपनी किस आधार पर यूजर्स को इस ट्रायल के लिए चुन रही है। साथ ही यह भी साफ नहीं है कि एयरटेल का फ्री ट्रायल सिलेक्टेड सर्कल्स में मिल रहा है, या फिर देशभर में यूजर्स को मिलेगा। फिलहाल एयरटेल अपने यूजरबेस को बनाए रखना चाहता है और यही वजह है कि कम कीमत वाले प्लान्स भी बेहतर बेनिफिट्स के साथ यूजर्स को ऑफर किए जा रहे हैं।

तो ये थी कुछ जानकारी जिसमे हमने Airtel Free high speed data Offer बारे में बात की है अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी होतो शेयर जरूर करे पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Google Adsense Ads

Google Adsense Ads

close