★ how-to-increase-boost-internet-speed ★ ★in mobile-smartphone-4g★
नमस्कार दोस्तों आपका एक बार फिर से स्वागत है एक और पोस्ट में और आज हम बात करने वाले है कि how-to-increase-boost-internet-speed-in-mobile जो कि एक आम समस्या है हमने इसी से जुड़ी हुई कुछ जानकारी साझा की है जिससे आप अपने इंटरनेट को बेहतर बना सकते है क्यों स्मार्टफोन के बिना लाइफ अधूरी सी लगती है। हर वक्त फोन हाथ में या आस पास ही रखना पड़ता है। लेकिन ज़रा सोचिए अगर उस स्मार्टफोन में इंटरनेट ही ना हो तो क्या तब भी आप फोन से उतना ही लगाव रख पाएंगे? सिर्फ स्मार्टफोन ही नहीं बल्कि उस स्मार्टफोन में इंटरनेट होना भी उतना ही जरूरी है। लोग अपनी सुविधा अनुसार डाटा रिचार्ज तो कराते हैं, लेकिन कई बार फोन में इंटरनेट की स्पीड बेहद ही कम आती है। स्लो इंटरनेट स्पीड वाकई में झल्लाहट पैदा कर देती है। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे ही स्टेप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें पढ़ने के बाद यदि आपके फोन में इंटरनेट स्लो होगा तो आप बिना किसी इरिटेशन के उस स्पीड को खुद ही बढ़ा पाएंगे।
★ how-to-increase-boost-internet-speed ★
नेटवर्क सेटिंग को करें रिसेट
कई बार अनजाने में ही फोन की सेटिंग में घुसने पर कुछ ऐसी चीजें टच हो जाती है तो सहीं नहीं होती है। ऐसी छेड़छाड़ से भी इंटरनेट स्पीड कम हो जाती है। ऐसी स्थिति में बेहतर है कि बीच-बीच में फोन की नेटवर्क सेटिंग को रिसेट कर लिया जाए।
कैशे मैमोरी करें क्लीयर
कुछ वेबसाइट्स ब्राउजिंग के दौरान फोन में कैशे मैमोरी यूज़ करती है। कई बार यह मैमोरी इतनी हैवी हो जाती है जिस ब्राउजर में चीजें एक्सेस की जा रही है वह स्लो हो जाता है। ऐसे में कैशे मैमोरी को क्लीन कर लेना चाहिए।
बैकग्रांउड डाटा करें ऑफ
फोन में कई ऐप्स व गेम बैकग्रांउड डाटा एक्सेस करते हैं। कोई नई अपडेट आने पर सर्वर से कनेक्ट रहने पर इन ऐप्स की फाइन्ल में अपडेशन होती रहती है। ये ऐप्स इंटरनेट एक्सेस करती है और इस वजह से ब्राउजिंग के दौरान इंटरनेट नेटवर्क पर लोड बढ़ जाता है तथा स्पीड स्लो हो जाती है।
बेवजह न दें इंटरनेट एक्सेस
प्ले स्टोर पर कई ऐसे गेम्स व ऐप्स मौजूद हैं जिन्हें चलाने के लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं पड़ती है, लेकिन फिर भी ये ऐप्स इंस्टाल करने के वक्त इंटरनेट व लोकेशन जैसे एक्सेस मांगती है। अगर जरूरी न हो तो इस ऐप्स को एक्सेस न प्रदान करें। यह इंटरनेट स्पीड लो होने से तो बचाएगी ही तथा साथ ही फोन प्राइवेसी के लिहाज से भी सुरक्षित रहेगा।
फोन करें री-स्टार्ट
नेटवर्क सेटिंग रिसेट करने के अलावा फोन को बंद करने फिर से चालू करने पर भी इंटरनेट स्पीड पकड़ लेता है। दरअसल फोन को री-स्टार्ट करने पर मोबाइल नेटवर्क को दोबारा से सर्च करता है, और फिर से नेटवर्क कनेक्ट होने पर इंटरनेट की स्पीड बढ़ जाती है।
ऑटो डाउनलोड करें बंद
बैकग्रांउड डाटा एक्सेस के अलावा ऑटो डाउनलोड का ऑप्शन भी बिना बताए इंटरनेट की खपत करता रहता है। ऑटो डाउनलोड या ऑटो अपडेट जैसे ऑप्शन्स ऑन रहने की वजह से कई गेम्स व हैवी फाइल्स भी इंटरनेट चूसती रहती है और स्पीड स्लो हो जाती है।
फोन करें री-स्टार्ट
नेटवर्क सेटिंग रिसेट करने के अलावा फोन को बंद करने फिर से चालू करने पर भी इंटरनेट स्पीड पकड़ लेता है। दरअसल फोन को री-स्टार्ट करने पर मोबाइल नेटवर्क को दोबारा से सर्च करता है, और फिर से नेटवर्क कनेक्ट होने पर इंटरनेट की स्पीड बढ़ जाती है।
तो ये थी कुछ जानकारी जिसमे हमने आप से बात की है कि how-to-increase-boost-internet-speed-in-mobile के बारे में और आप इस ट्रिक का उसे करके speed को सही कर सकते है । अगर आपको ये जानकारी पसंद आई हो तो शेयर जरूर करे पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद