Type Here to Get Search Results !

Vodafone-Idea अब हो गया Vi, नए नाम के साथ नया लोगो और ऐप लॉन्‍च Ragecore.in

★ Vodafone-Idea अब हो गया Vi, नए नाम के साथ ★ ★ नया लोगो और ऐप लॉन्‍च ★

Vodafone-Idea अब हो गया Vi

नमस्कार दोस्तो आपका एक बार फिर से स्वागत है एक और पोस्ट में और आज हम बात करने वाले है वोडाफोन और आईडिया के बारे में क्योंकि Vodafone Idea को अब VI नाम से जाना जाएगा. सोमवार को कंपनी ने अपना नया ब्रांड नेम और लोगो लॉन्‍च किया. VI नाम को दोनों कंपनियों के शुरुआती अक्षर, यानी Vodafone के V और Idea के I को मिलाकर बनाया गया है. दो साल पहले विलय के बाद से अब तक दोनों कंपनियां वोडाफोन-आइडिया नाम से काम कर रही थीं, लेकिन अब ये VI बन गई हैं.

नई ब्रैंडिंग की घोषणा के साथ ही Vodafone Idea (VI) ने नया Vi App और नई वेबसाइट www.myvi.in भी लॉन्‍च की. हालांकि, कंपनी की पुरानी वेबसाइट भी काम करती रहेगी. बता दें कि वोडाफोन-आइडिया का विलय 31 अगस्‍त 2018 को हुआ था. विलय की गई कंपनी का नाम बदलकर वोडाफोन आइडिया लिमिटेड कर दिया गया था. अब इन्‍हें VI नाम दिया गया है.

कंपनी ने कहा है कि आने वाले समय में वोडाफोन-आइडिया की संयुक्त पहचान VI होगी. कंपनी के पास मजबूत और विश्वसनीय नेटवर्क है. यह डिजिटल दौर में भारतीय ग्राहकों की उम्मीद पर खरा उतरेगी. 4G के साथ-साथ कंपनी के पास 5G रेडी टेक्नोलॉजी भी है. हालांकि, कंपनी 4G में भी निवेश जारी रखेगी

कंपनी के एमडी और सीईओ रविंदर ठक्कर ने कहा, ‘ब्रांड एकीकरण न केवल दुनिया के सबसे बड़े दूरसंचार विलय के पूरा होने का प्रतीक है, बल्कि हमें हमारे भविष्य के सफर में हमारे मजबूत 4 जी नेटवर्क पर 1 बिलियन भारतीयों को विश्व स्तरीय डिजिटल अनुभव प्रदान करने के लिए भी निर्धारित करता है.’

★ टैरिफ बढ़ोतरी के संकेत ★


नए नाम और नए लोगो की लॉन्चिंग के दौरान कंपनी ने नए प्लान्स की घोषणा तो नहीं की, लेकिन बेहतर सर्विस के साथ ही टैरिफ बढ़ोतरी के संकेत दिए हैं. सीईओ ठक्कर ने कहा है कि कंपनी टैरिफ में बढ़ोतरी के लिए तैयार है. नए टैरिफ से कंपनी को ARPU (एवरेज रेवेन्‍यू प्रति यूजर) सुधारने में मदद मिलेगी. वोडाफोन-आइडिया का ARPU अभी 114 रुपये है, जबकि एयरटेल और जियो का क्रमशः 157 रुपये और 140 रुपये है.

तो ये थी कुछ जानकारी अगर आपको पसंद आई होतो शेयर जरूर करे पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Google Adsense Ads

Google Adsense Ads

close