★ Vodafone-Idea अब हो गया Vi, नए नाम के साथ ★ ★ नया लोगो और ऐप लॉन्च ★
![]() |
Vodafone-Idea अब हो गया Vi |
नई ब्रैंडिंग की घोषणा के साथ ही Vodafone Idea (VI) ने नया Vi App और नई वेबसाइट www.myvi.in भी लॉन्च की. हालांकि, कंपनी की पुरानी वेबसाइट भी काम करती रहेगी. बता दें कि वोडाफोन-आइडिया का विलय 31 अगस्त 2018 को हुआ था. विलय की गई कंपनी का नाम बदलकर वोडाफोन आइडिया लिमिटेड कर दिया गया था. अब इन्हें VI नाम दिया गया है.
कंपनी ने कहा है कि आने वाले समय में वोडाफोन-आइडिया की संयुक्त पहचान VI होगी. कंपनी के पास मजबूत और विश्वसनीय नेटवर्क है. यह डिजिटल दौर में भारतीय ग्राहकों की उम्मीद पर खरा उतरेगी. 4G के साथ-साथ कंपनी के पास 5G रेडी टेक्नोलॉजी भी है. हालांकि, कंपनी 4G में भी निवेश जारी रखेगी
कंपनी के एमडी और सीईओ रविंदर ठक्कर ने कहा, ‘ब्रांड एकीकरण न केवल दुनिया के सबसे बड़े दूरसंचार विलय के पूरा होने का प्रतीक है, बल्कि हमें हमारे भविष्य के सफर में हमारे मजबूत 4 जी नेटवर्क पर 1 बिलियन भारतीयों को विश्व स्तरीय डिजिटल अनुभव प्रदान करने के लिए भी निर्धारित करता है.’
★ टैरिफ बढ़ोतरी के संकेत ★